बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में युवक हुआ ठगी का शिकार

थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसा निकालने गये युवक से ठगों ने पन्द्रह हजार उड़ाये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज गौड़ पुत्र स्वर्गीय राकेश गौड़ निवासी बिगहना रामनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से मंगलवार दोपहर पैसा निकालने पहुंचा था। जैसे ही युवक ने अपना एटीएम कार्ड लगाया और प्रासेस शुरू हुआ तभी एटीएम मशीन काम करना बंद कर दिया। तभी पीछे से आए चार युवकों ने मदद करने के बहाने पन्द्रह हजार निकाल लिए। पीड़ित के मोबाइल पर 15000 कटने का मैसेज आया। युवक हड़बड़ा गया। उसने ठगो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए। आखिर थक हारकर पीड़ित मेजा थाने में तहरीर दी।



Popular posts